Kashmir is a bilateral issue for India and Pakistan Sir Kier Starmer, new leader of the Labour Party, the main opposition party of Britain, said. On April 30, in a joint statement released by Labour Friends of India and Sir Kier Starmer, the new leader of the Labour Party said, "We must not allow issues of the sub-continent to divide communities here. Any constitutional issues in India are a matter for the Indian Parliament and Kashmir is a bilateral issue for India and Pakistan to resolve peacefully.
ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी ने अपनी नीति में बड़ा बदलाव लाते हुए कश्मीर पर भारत की नीति का समर्थन किया है। पार्टी ने नए प्रमुख कीर स्टार्मर ने इसे भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मसला बताया है जिसे दोनों देशों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाना है। इस तरह के बांटने वाले मुद्दों के लिए ब्रिटेन में कोई जगह नहीं है। ब्रिटेन में रहने वाले समुदायों को बांटने वाले मुद्दों को उठाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
#JammuKashmir #Britain #LabourParty #KeirStarmer